
सारण तटबंध पर बसे भूमिहीन परिवारों को मिलेगी सरकारी जमीन, सीओ ने शुरू की चिह्नित प्रक्रिया।
सारण जिले के पानापुर प्रखंड अंगर्गत सारण तटबंध पर बसे भूमिहीन परिवारों के विस्थापन के डर के बीच एक अहम कदम उठाया गया हैं। भकपा माले जिला के कमेटी सचिव सभापति राय एवं भूमिहीन परिवारों के द्वारा आंदोलन की चेतावनी दिए जाने के बाद, शुक्रवार को अंचल अधिकारी सीओ अभिजीत कुमार स्वयं मौके पर पहुँचे और उन्होंने भूमिहीन परिवारों से बात की।
सीओ अभिजीत कुमार ने बताया कि इन भूमिहीन परिवारों की बसावट के लिए सरकारी जमीनों को चिह्नित किया जा रहा है। उन्होंने इस कार्य में सहयोग के लिए मौके पर मौजूद माले नेता सभापति राय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से भी अपील की।
आपको बता दें कि सारण तटबंध पर किलोमीटर 40 से किलोमीटर 80 के बीच चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। इसी कार्य के कारण तटबंध पर दशकों से बसे भूमिहीन परिवारों को विस्थापन का डर सता रहा है।
इसीबात को लेकर गुरुवार को सारंगपुर जानकी चौक पर भकपा माले जिला के कमेटी सचिव सभापति राय के नेतृत्व में ग्रामीणों ने एक बैठक की गई थी, जिसमें उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी थी कि अगर उन्हें अन्यत्र जमीन उपलब्ध नहीं कराई गई, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।