तरैया, सारण
सारण जिले के तरैया प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय में शनिवार को पोषण मेला सह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस मेला का शुभारंभ सीडीपीओ अर्चना कुमारी व चिकित्सक डॉ अमरजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस मौके पर मोटे अनाज, फल, सब्जी सहित अन्य पोषण से सबंधित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने उपस्थित सेविका एवं अभिभावकों से कहा की खासकर बच्चे के खाने में मोटा अनाज को जरूर शामिल कीजिए। मोटा अनाज में जरूरी पोषक तत्व रहता है। जहां हर लोगो के खाने में मोटा अनाज को जरूर शामिल करे।
बच्चे, गर्भवती महिला, धात्री महिला को इस पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। सेविका को निर्देश दिया की मोटा अनाज को आहार में शामिल करने के लिए बच्चे के माता पिता को जागरूक करे। इस दौरान मोटे अनाज से होने वाले फायदा के बारे में जानकारी दिया गया।
चिकित्सक डॉ अमरजीत सिंह ने कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के देखभाल तथा जिला पोषण केंद्र पर भेजने की व्यवस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी। महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी व पूनम कुमारी ने पोषण परामर्श केंद्र के बारे में जानकारी दी।
बताया गया कि पोषण पखवाड़ा का उद्देश्य जनभागीदारी और जन आंदोलन के माध्यम से स्वस्थ भोजन और पोषण जागरूकता को बढ़ावा देना है।
मिनिस्ट्री ऑफ वुमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट का 5वां पोषण पखवाड़ा 20 मार्च को शुरू हुआ था और यह तीन अप्रैल, 2023 तक चलेगा। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम पीएम नरेंद्र मोदी के पोषण अभियान का एक हिस्सा है। इसके पूर्व पदाधिकारियों ने गोदभराई, अन्नप्राशन कराया तथा स्वस्थ्य बालक बालिका स्पर्धा में चयनित कुमारी अनन्या, सृष्टि, आराध्य व आसवी को प्रमाणपत्र व टेडीवीयर देकर सम्मानित किया गया।
वहीं रेसिपी कम्पटीशन में आंगनबाड़ी केंद्र कोड संख्या 60 की सेविका इंदु राय को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सेविका इंदु राय अपने सहयोगियों के साथ मडुआ का आलू पराठा और मूंग दाल का हलवा बनाई थी जिसे काफी सराहा गया और रेसिपी कंपटीशन में इसे चुना गया। सेविका श्रीमती राय ने बताया कि मोटे अनाज का रेसिपी स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद होता है। उन्होंने उपस्थित लोगों को इसे बनाने की विधि बताई।
मौके पर महिला पर्यवेक्षिका लवली कुमारी, पूनम कुमारी, प्रखंड समन्वयक अजीत कुमार, डाटा ऑपरेटर उदित कुमार के अलावे सेविका इंदु कुमारी, मधुबाला कुमारी, प्रतिमा कुमारी, सीमा कुमारी, संगीता देवी, बबीता देवी, आरती तिवारी, दिनेश कुमार सिंह, सुधीर तिवारी, धर्मेंद्र चौबे समेत काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे।