
* शांति व्यवस्था को तैनात थी पुलिस
छपरा, सारण।
सारण जिले के तरैया प्रखंड अंतर्गत माधोपुर पंचायत के दियारा क्षेत्र में स्थित बनिया हसनपुर गांव में चैत दशमी को लगने वाले घोड़ा लुटावन पुत्र पावन मेला में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी। लोगों की भीड़ से माहौल भक्तिमय हो गया था। उक्त गांव स्थित पीपल के पेड़ की नीचे बने अमरनाथ बाबा के मंदिर व परिसर में बने दर्जनों सिमेंटेड घोड़े तथा बाबा के स्थान पर पूजा अर्चना करने को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। घोड़ा लुटाने व लूटने वालों की संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय कमिटी व प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मान्यता के अनुसार श्रद्धालु भक्त मनोकामना पूरी होने पर लूट कर रखे पुराने घोड़े का जोड़ा लगाकर बाबा के स्थान लुटाते हैं। मिट्टी का बना घोड़ा लूटने के लिए दर्जनों की संख्या में लोग टूट पड़ते थे।

घोड़ा लूटने के दौरान कई महिलाएं चोटिल व मूर्छित भी हो गई। पटना जिले से आये श्रद्धालु ने बताया कि वर्षो से मेरी मां पूजा अर्चना करने आती थी। इस मेला में सारण जिला के अलावे गोपालगंज, सिवान, मुजफ्फरपुर, वैशाली आदि स्थानों से आते हैं। पूजा समिति के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने बताया कि वर्षों से चलते आ रहे अमरनाथ बाबा के स्थान पर पूजा अर्चना काफी धूमधाम से होती है। जिनका मन्नत पूरा हो जाता है वो जोड़ा घोड़ा लेकर पुनः मेला में आकर लुटाते हैं। ऐसा कहा जाता है कि जो भी सच्चे मन से मन्नत मानते है और घोड़ा लूट कर ले जाते हैं उनकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। मनोकामना पूरी होने पर वे लूट कर रखे घोड़े का जोड़ा लगाकर लुटाते हैं। मेला कमिटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार सहनी ने बताया कि मेला में दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। कमिटी के सदस्य जी तोड़ मेहनत कर रहे है कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कठिनाइयां न हो।