तरैया, सारण।
प्रखंड के विभिन्न गांव के छात्र छात्राओं ने मैट्रिक परीक्षा 2023 में अच्छा अंक प्राप्त कर परचम लहराया है और गांव, समाज तथा प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है। प्रखंड के भागवतपुर गांव निवासी व शिक्षक मुक्तिनाथ प्रसाद के पुत्र हार्दिक आनंद ने 465 अर्थात 93% अंक प्राप्त किया है। हार्दिक आनंद शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है। उसने 93% अंक प्राप्त कर प्रखंड व जिले का नाम रौशन किया है। उसने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षक माता पिता व गुरुजनों को दिया है।
वही गवन्द्री गांव निवासी व साइकिल मिस्त्री अरुण प्रसाद की पुत्री सिमरन कुमारी 84.2% अंक प्राप्त की है।
भागवतपुर पंचायत के नेवारी ग्राम निवासी राजकुमार राय की पुत्री खुशबू कुमारी 77.4% अंक प्राप्त की है।
नंदनपुर गांव निवासी व दवा व्यवसायी राकेश कुमार सिंह के पुत्र आयुष कुमार सिंह 66% अंक प्राप्त किए हैं।
वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बाजीतपुर की छात्रा खुशी कुमारी ने 444 अंक, शालू कुमारी ने 437 अंक, साक्षी कुमारी ने 404 अंक,
सगुनी गांव निवासी मुकेश कुमार राय की पुत्री अंकिता कुमारी 398 अर्थात 79.6% अंक प्राप्त की है।
सभी छात्र छात्राओं ने अपने सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है। इन सब ने अच्छा अंक प्राप्त कर गांव, समाज, प्रखंड तथा जिले का नाम रौशन किया है। इन सभी छात्र छात्राओं को शिक्षकों, प्रबुद्ध जनों एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया है। बधाई देने वालों में तरैया मुखिया संघ के अध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू, मुखिया प्रतिनिधि वीर बहादुर राय, अनिल कुमार यादव, मुखिया सुशील कुमार सिंह, अमित सिंह, ओम प्रकाश राम, आलोक सिंह अमीन, शिक्षक मुन्ना प्रसाद, सुभाष कुमार, मुकेश अभिनंदन, नवल किशोर राय, विकास कुमार, अनिल कुमार चौधरी, आर्कमिडीज, प्रमोद कुमार, प्रवीण कुमार सिंह, एसएम इमरान अहमद, डॉ गणेश राय, सुधीर कुमार, रजनीश विश्वकर्मा, नगीना लाल माझी समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।