सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ एवं कोंध पंचायत के किसानों को गंडक नदी के उस पार दियारा क्षेत्र खेती करने में हो रही परेशानी की खबर का संज्ञान लेकर जय बिहार फाउंडेशन के संस्थापक एवं पूर्व एमएलसी विधायक प्रत्याशी रह चुके संजय कुमार सिंह पहुंचे एवं किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं कों जाना।
क्षेत्र के किसानों ने श्री सिंह के समक्ष अपनी समस्याएं बताते हुए कहा कि दियारा क्षेत्र में खेती करने के लिए बिजली सड़क पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है जिसकी वजह से उन्हें खेती करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले दियारा क्षेत्र में सैकड़ों एकड़ में गेहूं की खेती करके उस क्षेत्र को आबाद करने वाले किसानों की मेहनत और लगन की प्रशंसा करते हुए श्री सिंह ने कहा कि महलों में और एयर कंडीशंड कमरों में रहने वाले लोग अपनी पेट की आग बुझाने के लिए इन्हीं किसानों पर आधारित होते हैं लेकिन अफसोस की बात है की इन अन्नदाता की बुनियादी समस्याओं के लिए कोई आगे आकर पहल नहीं करता।
किसानों की समस्याओं को समझने के बाद श्री सिंह ने कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय कर किसानों की समस्याओं को समाधान कराने के लिए मैं प्रतिबद्ध हूं और इसके लिए आवश्यक पत्राचार करने के साथ साथ संबंधित विभाग के पदाधिकारीयों से मिलकर इन समस्याओं का हल करने का प्रयास करेंगे।
मौके पर रंजीत कुमार साह पत्थल साहनी जोगेंद्र साहनी अनिल ठाकुर इंदल साहनी समेत दर्जनों किसान उपस्थित थे।