सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के भोरहाँ पंचायत के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल और बनारसी ठाकुर वेल्फेयर एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के द्वारा आयोजित नशा मुक्ति जागरूकता अभियान के मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा करीब आधा दर्जन गाँव में जागरूकता रैली निकाली गई।
साथ ही लोगों को नशीले पदार्थों का सेवन नहीं करने की शपथ भी दिलाई गई।
इस जागरूकता रैली को पानापुर जिला परिषद सदस्य रत्नेश भास्कर एवं स्थानीय थाने के एएसआई बेचन सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। और लोगों से नशा ना करने की अपील भी किया।
इस मौके पर श्री भास्कर ने कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र के भविष्य है और उन्हें जागरूक कर के हम अपने समाज को जागरूक कर सकते हैं। कार्यक्रम के बारे में बताते हुए विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ अमित कुमार ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशा मुक्ति को लेकर जागरूक करना था
जिससे कि वह अपने आसपास के लोगों को जागरूक कर सके। जागरूकता रैली के दौरान छात्र – छात्राओं ने हाथों में तख्तियां और बैनर-पोस्टर लेकर बच्चे सड़क पर निकले और बैनर-पोस्टर के जरिये बच्चों ने आम लोगों को नशे से मुक्ति के संबंध में जानकारी भी दी साथ ही स्लोगन के माध्यम से भी बच्चों ने नशा ना करने के लिए लोगों को प्रेरित किया जिसमें नशे से दोस्ती जीवन से मुक्ति, जागृति लाओ नशे को दूर भगाओ और नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार जैसे नारे शामिल थे।
इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार, शिक्षक नर्मदेश्वर तिवारी,संतोष सर,सुमित सर, राजू सर, रविशंकर सर, पिंटू सर,नीतू मिस, रजनी मिस, वीना मैम, आशा मैम सहित अन्य स्टाफ गण उपस्थित थे।