
सारण :- जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस प्रशासन पूरी एक्शन में आ गई है। लगातार शराब कारोबारियों एवं पियक्कड़ो के खिलाफ छापेमारी कर रही है।
पानापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी शराब कारोबारी को गत दिनों पुलिस नें गिरफ्तार किया था।
शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए गठित एसआईटी द्वारा पानापुर बाजार स्थित सीएसपी संचालक एवं मोरिया गांव निवासी त्रिलोकी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया।
मामले में बताया जाता है कि गिरफ्तार सीएसपी संचालक शराब धंधेबाज अखिलेश यादव का मदद करते हुए उससे जुड़े शराब कारोबारियों को अलग-अलग जगहों पर पैसा ट्रांसफर करता था।
इस मामले को लेकर एसपी संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि गिरफ्तार सीएसपी संचालक से कई अहम दस्तावेज बरामद किया गया है। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।