• आयुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर कर्मियों का बढ़ाया हौसला
• हर मुश्किल परिस्थितयों का सामना मुस्तैदी से की ड्यूटी
छपरा,28 जनवरी। कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई में हमारे स्वास्थ्य कर्मी एक सशक्त योद्धा के रूप में सामने आये हैं। अब तक हर मुश्किल परिस्थितयों का सामना मुस्तैदी से किया है। संक्रमित मरीजों तक जरूरी स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराना, उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच व महामारी से लोगों के बचाव के लिये निरंतर जारी टीकाकरण अभियान की सफलता में उन्होंने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई है। महामारी के खतरों से बचाव के लिये शुरू से ही टीकाकरण को एक मजबूत हथियार के तौर पर देखा जा रहा है। टीकाकरण को लेकर लोगों के मन में व्याप्त शंकाओं को दूर करते हुए अभियान की सफलता में महत्वपूर्ण भागीदारी निभाने वाले ऐसे ही चिह्नित स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान प्रमंडलीय आयुक्त पूनम के हाथों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान आयुक्त ने डीआईओ समेत एक दर्जन से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है।
सामूहिक प्रयास से सफल हो रहा अभियान:
आयुक्त ने स्वास्थ्य अधिकारी व कर्मियों सहित अन्य फ्रंटलाइन वर्कर के हौसलों को सराहा। उन्होंने कहा कि महामारी का खतरा अभी पूरी तरह से नहीं टला है। जिला प्रशासन निरंतर शतप्रतिशत लोगों के टीकाकरण के प्रयास में जुटा है। अभियान की सफलता में सहयोग के लिये कर्मियों को सम्मानित करते हुए उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया।
सम्मानित होने से मिली बेहतर करने की प्रेरणा :
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविन्द कुमार ने कहा कि प्रमंडलीय आयुक्त के हाथों सम्मानित होना एक गौरवपूर्ण उपलब्धि है। इससे उन्हें अपने कार्यक्षेत्र में और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है। वो आगे भी कोरोना टीकाकरण सहित स्वास्थ्य संबंधी अपनी अन्य जिम्मेदारी के सफल निवर्हन के लिये निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
इन कर्मियों को मिला प्रशस्ति पत्र:
• डॉ. चंदेश्वर सिंह, डीआईओ, सारण
• अरविन्द कुमार, डीपीएम, जिला स्वास्थ्य समिति
• रमेश चंद्र कुमार, डीपीसी, जिला स्वास्थ्य समिति
• भानु शर्मा, डीएमईओ, जिला स्वास्थ्य समिति
• राजेश्वर प्रसाद, अस्पताल प्रबंधक, छपरा
• डॉ. रोहित कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मांझी सारण
• डॉ. श्रवण कुमार झा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लहलादपुर
• राम मूर्ति, बीएचएम, बनियापुर सारण
• राज कन्या, स्टाफ नर्स
• राखी कुमारी, स्टाफ नर्स
• ममता रानी, स्टाफ नर्स
• प्रीति कुमारी, स्टाफ नर्स