
सारण : जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव स्थित एक टावर से अज्ञात चोरों के द्वारा बैट्री चोरी कर लिया गया है। रसौली गांव के शेख टोली निवासी निवासी मो.आफताब आलम पिता नईमुद्दीन आलम के जमीन में स्थित इंडस / एयरटेल कंपनी का टावर लगा है।
जिससे एयरटेल का नेटवर्क संचालित होता है। बीती रात अज्ञात चोरो द्वारा टावर के बाउंड्री का जाली काटकर उसके बैट्री बक्स से बैट्री की चोरी कर ली गई। इस चोरी की घटना की जानकारी शनिवार की सुबह अफताब आलम को तब हुई जब टावर डाउन हो गया।

घटना को लेकर जमीन मालिक आफताब आलम के द्वारा थाना पुलिस को लिखित आवेदन दी गई है। आवेदन मिलने के बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।