सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत बंगरा पंचायत के विभिन्न गांवों के समग्र विकास हेतु मुखिया ललिता देवी के द्वारा वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के लिए चैनपुर गांव अवस्थित सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार को आम सभा की बैठक आयोजित की गई।
पंचायत का समग्र विशेष ग्राम सभा की बैठक में वार्ड सदस्य एवं ग्रामीण जनता सहित पंचायत सेवक एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए पंचायत के मुखिया ललिता देवी ने कहा कि पहले से उपलब्ध संसाधनों के विवरण को चिन्हित किया गया और उसके हिसाब से कार्य योजना का ड्राफ्ट तैयार किया गया है और पंचायत के हर गांवों में सरकार की योजनाओं से विकास सतत किया जाएगा। मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने बताया कि पंचायत के हर वार्ड में सरकार की हर योजनाओं को समुचित ढंग से सम्पन्न कराना उनकी प्राथमिकता में है वही जो भी विकास की योजनाएं हर वार्ड में चयनित की गई थी उसको आज के आम सभा में पास करा लिया गया जिस पर जल्द ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
मौके पर वार्ड सदस्यों ने बताया कि मुखिया के द्वारा समुचित विकास पंचायत के हर वार्डों में किया जा रहा है। उप मुखिया के द्वारा सरकार की योजनाओं में मुखिया के द्वारा धांधली पर वार्ड सदस्यों ने एक स्वर में बेबुनियाद बताया और कहा कि मुखिया के द्वारा व्यवस्थित तरीके से पंचायत के हर वार्ड में विकास किया जा रहा है।
मौके पर पंचायत सचिव किशुनदेव राम, कार्यपालक अभियंता अभिषेक कुमार, मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह, चन्द्रशेखर सिंह और वार्ड सदस्यों में अजय कुमार सिंह, मुकेश तिवारी उर्फ विक्की बाबा, जितेन्द्र राम, सरोज देवी,झुनना देवी,संजू देवी, पम्मी देवी, सविता देवी सहित अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।