सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड अंतर्गत कोंध मथुराधाम , रामपुररुद्र , भोरहाँ सारंगपुर डाकबंगला घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर मंगलवार को लगभग बीस से पचीस हजार श्रद्धालुओं ने गंडक नदी में स्नान कर पूजा अर्चना कर दानपुण्य किया
बतादे की इस मेला में तरैया , मशरक , बैकुंठपुर सहित अन्य प्रखंडों के हजारों श्रद्धालुओ गंडक में स्नान करने के लिए मंगलवार की अहले सुबह से ही भीड़ उमड़ पड़ी थी।
गंडक नदी में स्नान करने के बाद श्रद्धालुओं ने सारंगपुर डाकबंगला घाट पर लगे मेले में जमकर की खरीददारी
आपको बतादे की मेले की विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए एसडीओ योगेंद्र कुमार , बीडीओ राकेश रौशन , सीओ रणधीर प्रसाद ,थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने के जवान पुरे मुस्तैदी से जुटे थे वही एसडीआरएफ की टीम कोंध मथुराधाम घाट से लेकर सारंगपुर डाकबंगला घाट तक गंडक नदी में लगातार गश्त लगा रही थी