सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के बिभिन्न गावों में टोंका फंसाकर एवं मीटर बाइपास के सहारे बिजली का उपभोग कर रहे चार लोगों पर बिजली विभाग के जेई भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है।
एवं उन लोगों पर हजारों रुपए का जुर्माना भी लगाया है दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने मेथौरा गांव निवासी नवल किशोर राय पर 26360 रुपए , मुरलीमठ गांव निवासी देवनाथ गिरी पर बकाया एवं जुर्माना सहित 33348 रुपए , चिमनपुरा गांव निवासी नागेंद्र राय पर 13172 एवं चंद्रिका राय पर 13172 रुपए का जुर्माना लगाया है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि नवलकिशोर राय बगैर कनेक्शन के कृषि कार्य मे बिजली का उपयोग कर रहे थे जबकि देवनाथ गिरी मीटर बाईपास के सहारे बिजली का उपयोग कर रहे थे विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप मचा हैं।