तरैया, सारण।
तरैया प्रखंड के रामबाग स्थित रॉयल रेस्टोरेंट में शनिवार को लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिवंगत रामविलास पासवान की दूसरी पुण्यतिथि मनाई गई। लोजपा के जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार मनीष के नेतृत्व में दिवंगत रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें याद की गई। इस मौके पर संगठन मंत्री श्री सिंह ने कहा कि रामविलास पासवान गरीबों के मसीहा थे। वर्तमान में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व ऊर्जावान नेता चिराग पासवान सभी वर्गों को एक साथ लेकर चलने वाले बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के साथ बिहार को नई दिशा देने में लगे हुए है। मौके पर आईटी सेल के अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह, युवा प्रखंड अध्यक्ष विजय पासवान, धनंजय सिंह, पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि मंटू सिंह, रणधीर कुमार पंडित, भूषण सिंह, सोनू ठाकुर, राजेश साह, जगलाल सहनी, कल्याण कुमार, कृष्णा कुमार, अमित श्रीवास्तव, विवेक यादव, दीपक कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।