
तरैया, सारण।
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में गुरुवार को मढ़ौरा डीसीएलआर रवि शंकर शर्मा ने नलकूपों की जांच की। बिहार सरकार के मुख्य सचिव द्वारा प्राप्त आदेश के आलोक में संभावित सूखार के मद्देनजर डीसीएलआर ने तरैया प्रखंड के डूमरी पंचायत के उसरी, चांदपुरा, डुमरी, चकिया, हरदासचक, समेत अन्य पंचायतों में जाकर कृषि कार्य के लिए लगे नलकूपों की जांच की। डुमरी पंचायत में छह नलकूपों में मात्र तीन नलकूप ही चालू थे। वहीं चकिया और हरदासचक में नलकूप बंद पड़े हुए है। जिन्हें शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया। मौके पर तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।