
तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में लाखों के जेवरात व नकदी के साथ एक नाबालिग युवती का अपहरण कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में अपहृता की मां संगीता देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें डुमरी छपिया के रोहित कुमार, राहुल कुमार, विनोद महतो तथा पानापुर थाना क्षेत्र के मठिया गांव निवासी पंकज कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी गन उसके पड़ोसी है, जो अपने कुछ गुंडे के साथ उसके दरवाजे पर आकर जाल-फरेब में फंसाने तथा घर से भगाकर हत्या कर देने की धमकी देने लगे। इसी बीच आरोपियों ने गत एक अगस्त को दोपहर में उनकी पुत्री पूजा कुमारी का लाखों के जेवरात व नकदी के साथ अपहरण कर लिए हैं। पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।