
सारण डेस्क:- बड़ी खबर आपको बता दें कि सारण में एक बार फिर दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है तथा लगभग दर्जनों लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। आपको बता दें कि छपरा के मकेर और भेल्दी में संदिग्ध परिस्थिति में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दस से अधिक लोगों की आंखों की रोशनी पर असर पड़ा। दोनों लोगों की मौत के पीछे शराब पीने का मामला सामने आ रहा है।
हालांकि इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है.
जानकरी के मुताबिक, घटना सारण जिले के भेल्डी थाना और मकेर थाना क्षेत्र के भाथा धानुक टोली की है. बुधवार की रात में सभी लोग अलग-अलग स्थानों पर शराब पिए थे और सुबह से ही सभी की तबीयत खराब होने लगी थी. इसके बाद स्थानीय चिकित्सक से उपचार कराने के बाद कई लोगों को पीएमसीएच (पटना) रेफर किया गया था. पीएमसीएच जाने के दय्रण रस्ते में ही मौत हो गई.
मृतक की भेल्डी थाना क्षेत्र के सोनहो भाथा गांव निवासी पारस महतो के 35 वर्षीय पुत्र चंदन महतो और मकेर थाना क्षेत्र के फुलवरिया भाथा नोनिया टोली निवासी कंसी महतो के 60 वर्षीय पुत्र कमल महतो के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलने पर मकेर, अमनोर एवं भेल्दी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. बता दें कि दो दिन पहले भी जिले में दो लोगों की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हुई थी।