
सारण डेस्क:- बडी ख़बर सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के महरौली से आ रही है। जहा अज्ञात अपराधियो ने लूट के दौरान बंधन बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी है। वारदात के बाद उनके पास से सवा लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए।
मृतक की पहचान तरैया थाना क्षेत्र के खरपट्टी गांव निवासी जुल्फिकार अली के 30 वर्षीय पुत्र ज्ञासुद्दीन बताए के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर डोरीगंज थाने की पुलिस पहुंची। घटनास्थल से पुलिस ने एक मैगजीन एवं खोखा बरामद किया है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज तलाशी जा रही है।
जानकारी के अनुसार बंधन बैंककर्मी ज्ञासुद्दीन गुरुवार की दोपहर डुमरी की ओर से पैसा वसूली कर लौट रहे थे। इसी बीच महरौली गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया और उनके पेट में गोली मार दी। वारदात के बाद उनके पास से एक लाख 25 हजार रुपये बदमाशों ने लूट लिए। हत्या और लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। घटनास्थल पर पहुंची डोरीगंज थाना के पुलिस ने एक मैगजीन एवं खोखा बरामद किया है।