सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिला के खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग इलाके से आ रही है। जहा एक मकान में जबरदस्त विस्फोट के बाद घर के परखच्चे उड़ गए और मकान के बचे हिस्से में आग लग गई। घर नदी किनारे है जिसमे मकान का बड़ा हिस्सा ढह गया है।
बताया जा रहा है कि ध्वस्त घर मे कई लोग दबे पड़े हैं। जिन्हें निकालने का प्रयास हो रहा है। अभी तक मरने वालों की तादाद का कोई आधिकारिक बयान सामने नही आया है लेकिन बताया जा रहा है कि उक्त मकान तथा आसपास मौजूद 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आसंका है।
घटना सुबह की बतायी जा रही है। जहां बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ वहां पटाखा बनाने का काम होता था, उसी दौरान अचानक विस्फोट हो गया।
स्थानीय लोगों के मुताबिक रेयाज मियां नामक शख्स पटाखा घर लाकर बेचता था. वह शादी ब्याह में बम-पटाखा बेचना का काम करता है. विस्फोट के बाद उसका घर ढह गया है. इस हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई है. लोगों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 10 तक हो सकती है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.