
छपरा,। फ़िल्मी दुनिया जिस तरह से प्रेम प्रसंग दिखाया जाता है हक़ीक़त में बहुत ही काम ऐसा देखने को मिलता है। आज हम मोहब्बत की एक ऐसी ही ख़बर से आपको रूबरू करवाने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप आपको लगेगा कि ये तो फ़िल्मी स्क्रिप्ट है।
दरअसल एक बंगली युवती का रॉन्ग नंबर पर बिहार के युवक को कॉल चला गया। रॉन्ग कॉल के ज़रिए ही युवती को बिहारी युवक से मोहब्बत हो गई। युवक को दिल देने के बाद दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ी। फिर क्या था मोहब्बत की दीवानगी में बंगाल से युवती बिहार पहुंच गई और युवक के साथ शादी के बंधन में बंध गई।
बंगाल से बिहार पहुंच कर शादी करने की ख़बर सुनकर युवती घर वाले भी हैरान हैं। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने बताया कि चार साल पहले ही दोनों का प्रेम रॉन्ग कॉल से परवान चढ़ा। फोन पर ही दोस्ती प्रेम में तब्दील हुई और दोनों ने शादी भी रचा ली। दोनों का इश्क इतना गहरा था कि सामाजिक बंधन, मजहब की दीवार और राज्य का बॉर्डर सबकुछ दरकिनार करते हुए युवती बिहार पहुंची और अपनी प्रेमी से विवाह के बंधन में बंध गई। युवती ने खुद अपने घर वालों को कॉल कर पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसने बिहार आकर अपने प्रेमी से शादी कर ली है।
चार साल पहले रॉन्ग नंबर के ज़रिए हुई थी मोहब्बत
लड़की सूचना देने के तुरंत बाद बंगाल से उसके परिजन बिहार के लिए रवाना हो गए और बेटी की तलाश करते हुए पानापुर थाने पहुंचे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मांग में सिंदूर और शादी के जोड़े में थाने पहुंची। थाना पहुंच कर युवती ने अपने प्रेम की दास्तां सुनाई, उसने कहा कि वह मुर्शिदाबाद (बंगाल) सागरदिघी थाना क्षेत्र की निवासी है। चार साल पहले रॉन्ग नंबर के ज़रिए फकुली गांव (पानापुर थाना क्षेत्र) के रहने वाले रामेश्वर साह (पुत्र विनोद कुमार) से बात हुई थी। उसी दौरान हम दोनों में मोहब्बत हुई औऱ अब हम दोनों ने अपनी रज़ामंदी से शादी कर ली है।
‘बेटी जैसा चाहेगी वैसा ही हम लोग करेंगे’
युवती की मानें तो चार सालों से लगातार दोनों में बातों का सिलसिला जारी था। दस दिन पहले वह बंगाल से बिहार आई फिर छपरा में कोर्ट मैरेज कर ली। उसने कहा कि शादी के बाद हम लोग काफ़ी ख़ुश हैं और अपने पति के साथ बिहार मे ही रहेंगे। वहीं युवती के पिता का असफुल शेख ने कहा कि घर से दस दिन पहले मेरी बेटी लापता हो गई थी, हम लोग बच्ची की तलाश में थे। हम लोगों को बेटी के प्रेम के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं थी। बेटी ने ख़ुद ही कॉल कर शादी की जानकारी दी। जिसके बाद हम लोग बिहार पहुंचे है। चूंकि मेरी बेटी बालिग़ है और शादी कर चुकी है तो वह जैसा चाहेगी वैसा ही हम लोग करेंगे।