तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के भलुआ भिखारी गांव में सर्पदंश से एक बालक की मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी उदय सिंह का चार वर्षीय पुत्र रिशु कुमार बताया जाता है। जानकारी के अनुसार दोपहर में रिशु अपने दरवाजे पर खेल रहा था तभी उसे एक विषैले सांप ने डंस लिया। सांप को डंसता हुआ किसी ने नहीं देखा, तो समझा कि कोई कीड़ा-मकोड़ा ने उसे काटा होगा और सभी लोग अनजान रह गए। लगभग तीन घंटे के बाद बालक के मुंह से सफेद गाज आने लगा तो परिजन घबराए और तत्काल उसे लेकर रेफरल अस्पताल तरैया पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन बालक को लेकर पोखरेड़ा सर्पदंश डॉक्टर के पास पहुंचे। तब तक बालक की रास्ते में ही मौत हो गई थी। मृतक दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। इधर घटना के बाद मृत बालक की मां व भाई-बहन समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।