
विधायक जनक सिंह ने विधानसभा में उठाया था मुद्दा
सारण पानापुर
तरैया विधायक जनक सिंह द्वारा विधानसभा में भूमिहीन परिवारों का मुद्दा उठाए जाने के बाद शुक्रवार को एसडीओ मढ़ौरा डॉ. प्रेरणा सिंह एवं डीसीएलआर मनोहर कुमार साहू पानापुर पहुँचे एवं सारण तटबंध के किनारे बसे भूमिहीन परिवारों से बात की। उन्होंने मौके पर उपस्थित सीओ एवं राजस्व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर भूमिहीन परिवारों का सर्वे कर सूची उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि भूमिहीन परिवारों को बसावट के लिए भूमि चिन्हित करें।
मालूम हो कि सारण जिले के रेवाघाट पुल से गोपालगंज के बंगराघाट पुल तक सारण तटबंध का चौड़ीकरण किया जाना है। ऐसी स्थिति में सारण तटबंध के किनारे शरण लिए भूमिहीन परिवारों को अपना आशियाना उजड़ने का भय सता रहा है।
इस मामले को बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्यसचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह ने विधानसभा में भी उठाया है। तारांकित प्रश्न के दौरान उन्होंने कहा है कि गंडक नदी के कटाव से प्रखंड के भगवानपुर, कोंध, रामपुररुद्र, भोरहाँ, बसहिया, सलेमपुर, पृथ्वीपुर, वृतभगवानपुर आदि गांवों के दर्जनों परिवारों की जमीन नदी में समाहित हो गई है।
अपना सबकुछ गवां चुके ऐसे परिवार सारण तटबंध पर अस्थायी रूप से तंबू गाड़कर जीवन यापन करने को मजबूर है। उन्होंने सरकार से ऐसे परिवारों को भूमि उपलब्ध कराकर बसावट की मांग की है। इस दौराबीडीओ आनंद पांडेय, बसहिया मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।