
बैकुंठपुर विधायक प्रेमशंकर यादव को जान से मारने की धमकी देने और उनके खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस घटना को लेकर राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।
इसे लेकर राजद का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित से मिला और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।
विधायक को धमकी देने वाले की गिरफ्तारी की मांग
राजद नेताओं ने एसपी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के मुजा गांव निवासी विकास कुमार सिंह ने विधायक को धमकी दी है। ऐसे में प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। एसपी से मुलाकात के बाद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि जब एक विधायक ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा? उन्होंने चेतावनी दी कि अगर एक सप्ताह के अंदर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राजद पूरे जिले के सभी प्रखंडों में उग्र आंदोलन करने को मजबूर होगा।
राजद कार्यकर्ताओं में नाराजगी, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
प्रतिनिधिमंडल ने साफ तौर पर कहा कि यह मामला सिर्फ एक विधायक की सुरक्षा का नहीं, बल्कि पूरे राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति को दर्शाता है। राजद नेताओं ने प्रशासन से फौरन कार्रवाई की मांग की और कहा कि अगर आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी।
प्रतिनिधिमंडल में कई वरिष्ठ नेता शामिल
एसपी से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में राजद के प्रधान महासचिव इम्तेयाज अली भुट्टो, जिला उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, सुनील कुमार बारी, पिंटू पांडेय और दिवाकर यादव शामिल थे। इन नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि विधायक और आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।