
वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को दर्दनाक हादसा हो गया. लालपुर गांधी मैदान पोखर में नाव पर सेल्फी लेने के दौरान संतुलन बिगड़ने से नाव पलट गई, जिससे छह बच्चे डूब गए।
इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया. हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए. वहीं, सूचना पाकर भगवानपुर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.
पोखर से दो शव बरामद, चार बच्चों की तलाश जारी
स्थानीय ग्रामीणों की मदद से प्रतापटांड़ शेरपुर निवासी गोपाल शाह के 15 वर्षीय बेटे प्रियांशु कुमार और श्रवण शाह के 17 वर्षीय बेटे विकास कुमार को पानी से बाहर निकाला गया. दोनों को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बाकी चार बच्चों की तलाश के लिए पुलिस और प्रशासन ने विशेष टीम को लगाया है.
कैसे हुआ हादसा?
भगवानपुर थाना अध्यक्ष शंभूनाथ ने बताया कि छह बच्चे नाव पर चढ़कर सेल्फी ले रहे थे. इसी दौरान नाव असंतुलित होकर पलट गई और सभी बच्चे पानी में गिर गए. दो को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी. बाकी चार बच्चों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम जुटी हुई है.
गांव में मातम, प्रशासन से उठी सुरक्षा की मांग
इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोग प्रशासन से पोखर के चारों ओर सुरक्षा उपाय बढ़ाने और नाव चलाने पर निगरानी रखने की मांग कर रहे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं रोकी जा सकें। पुलिस मामले की जांच में जुटी है.