
सारण डेस्क :- शनिवार को रेल एसपी विनय तिवारी ने कुंभ जाने वाले यात्रियों की सुरक्षा को ले जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार, थानाध्यक्ष शाहिद अनवर अंसारी व आरपीएफ प्रभारी समय सिंह से जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान उन्होंने प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा के साथ-साथ प्लेटफार्म पर नियमित तौर पर पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति को ले दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि आगामी 26 फरवरी महाशिवरात्रि तक होने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर अतिरिक्त पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जो जंक्शन से खुलने वाली सभी ट्रेनों में यात्रियों को सुरक्षित यात्रा के लिए प्रतिबद्ध हैं.
होली को लेकर तस्करों पर नजर रखने का निर्देश
जीआरपी थाने के निरीक्षण के क्रम मे थानाध्यक्ष को दिशा निर्देश दिये. लंबित कांड, अपराधियों की गिरफ्तारी, शराब तस्करों की गिरफ्तारी समेत विधि व्यवस्था को ले निर्देश दिये. उन्होंने बारी-बारी सभी कांडो की समीक्षा कर फरार चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तार कर जल्द केस को निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने शराब तस्करों पर होली त्यौहार को ले विशेष नजर रखने को कहा साथ ही उत्तर प्रदेश से आने वाले सभी ट्रेनों की नियमित तौर पर चेकिंग के साथ साथ शराब बरामदी व शराब तस्करों को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया. इस दौरान धीरज कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.