
सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में श्मशान की भूमी के विवाद को लेकर पुलिस और ग्रामीणों की बीच झड़प के बाद गांव में डर के माहौल को दूर करने के लिए मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह के नेतृत्व में दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण में शाति समिति की बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में डीएसपी अमरनाथ, इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह,सीओ सुमंत कुमार, बीडीओ पंकज कुमार समेत अन्य मौजूद रहें।
वहीं सैकड़ों ग्रामीणों के साथ पूर्व विधायक तारकेश्वर सिंह, बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, शिव कुमार यादव, दिलीप यादव समेत अन्य मौजूद रहें।