
सारण :- रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला में अज्ञात अनियंत्रित वाहन की टक्कर से शुक्रवार की देर रात एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वाहन चालक फरार हो गया।
वही परिजनों की मौत की सूचना मिलते ही चीख पुकार मच गई, सूचना मिलने के बाद पहुंची डॉयल 112 रिविलगंज पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल छपरा भेज दिया वहीं शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 सेंगरटोला निवासी नगनारायण गिरि के 38 वर्षीय पुत्र सुरेश गिरि के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतक सुरेश गिरि दूसरे का वाहन चलाकर परिवार का भरण पोषण करते थे शुक्रवार की देर शाम वाहन चलाकर लौटे थे और खाना पीना खाकर अपने दरवाजे के सामने सड़क के किनारे टहल रहे थे। इस दौरान 11 बजे के करीब रात्रि में अनियंत्रित अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया जिसे उनकी मौत मौके पर हो गई।
मृतक के पत्नी व छोटे नन्हे मुन्ने चार बच्चे है। जिनपर आर्थिक शंकट उत्पन्न हो गई है परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिविलगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है और थानाध्यक्ष सुभाष पासवान से सीसीटीवी कैमरा के माध्यम जांच पड़ताल कर अज्ञात वाहन चालक को पहचान कर कर्रवाई करने की के बाद गुहार लगाई है।
स्थानीय लोगों के माने तो यहां आवश्यकता से अधिक बालू का धुलाई ट्रक एवं ट्रैक्टर चालक द्वारा किया जाता है प्रशासन से बचने के लिए चालक सरपट भागते हैं। इसी चक्कर में दुर्घटनाएं हो जाती है। लोगों ने कहा कि सर्वाधिक चालकों का उम्र 18 वर्ष से कम ही होता है। पिछले कुछ महीने पहले अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से गोदना मोड़ निवासी 28 वर्षीय अंगद शाह की हो गई थी।