
सारण :- पानापुर प्रखंड के भोरहाँ गांव निवासी समाजसेवी एवं बीपीएल संयोजक अनिल मल्होत्रा की माँ लक्ष्मीना देवी की शुक्रवार की देर रात्रि में असमायिक निधन हो गया वे करीब 58 साल की थी।
उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी शनिवार की सुबह उनके आवास पर हजारों गणयमान्य व्यक्ति पहुंच शोक सभा आयोजित दिवंगत आत्मा के शांति प्रार्थना किया।
बतादे की दिवंगत 58 वर्षीय लक्ष्मीना देवी की अंतिम संस्कार सारंगपुर डाकबंगला घाट पर किया गया जहां उनकी पति श्रीभगवान भगत ने मुखाग्नि दी।
उनके निधन पर मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, सरपंच प्रतिनिधि दिनेश्वर साह, उप मुखिया प्रतिनिधि विपिन साह, पूर्व मुखिया सभा राय, लाल बहादुर भगत, मुक्तिनाथ राय, सुनील सिंह, इंदेश सिंह, इंदेश राय सहित अन्य गणमान्य लोगों नें भाग लिया