
सारण :- खैरा थाना क्षेत्र के तेतारपुर चौक के समीप सड़क दुर्घटना में पहाड़पुर गांव निवासी सत्यदेव राय का पुत्र 10 वर्षीय पंकज कुमार का इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस मामले में मृतक के पिता ने गड़खा थाना क्षेत्र के साधपुर जोड़नी गांव निवासी अभिषेक कुमार एवं गोलू कुमार को नामजद करते हुए खैरा थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा है कि मेरा पुत्र साइकिल से घर लौट रहा था तभी एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे पटना रेफर किया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष अनिमा राणा ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है।