सारण :- पानापुर प्रखंड में सरस्वती पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने के मद्देनजर रविवार को थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने थाना परिसर में प्रखंड के विभिन्न गांव के पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की।
उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों से सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस को पालन करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान डीजे पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा वही मूर्ति विसर्जन निर्धारित समयावधि में हर हाल में कर लेना होगा।
उन्होंने कहा कि मूर्ति विसर्जन जुलूस में किसी भी अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करने एवं उन्मादपूर्ण गीत बजाने एवं नारे लगानेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने लोगो से शांतिपूर्ण एवं सौहाद्रपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील की। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न गांव के सभी पूजा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।