सारण :- पानापुर थान क्षेत्र के चकिया गांव के पास शुक्रवार की दोपहर बाइक और टोटो की जोरदार टक्कर हो गई जिसमे बाइक पर सवार दो महिलाओं सहित तीन लोग घायल हो गए।
दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि चिंतामनपुर गांव निवासी शैलेश कुमार अपनी बाइक पर सुमन देवी एवं शिवकुमारी देवी को बैठाकर सतजोड़ा आ रहा था। इसी दौरान चकिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे टोटो से जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना में तीनों लोगो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची एवं तीनो घायलों को इलाज के लिए पानापुर सीएचसी लाई जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सको ने तीनों घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को छपरा रेफर कर दिया।