सारण :- रिविलगंज थाना की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेमारीया पयहारी बाबा मठ के पास से 470.520 ली० विदेशी शराब एवं 01 चार पहिया वाहन बरामद किया।
बताया जाता है की रिविलगंज थाना पुलिस को बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि 01 चार पहिया वाहन से विदेशी शराब ले कर आ रहे हैं। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ग्राम सेमारीया पयहारी बाबा मठ के सामने सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया।
वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस ने वाहन से 470.520 ली0 विदेशी शराब बरामद कर चार पहिया वाहन को जप्त कर लिया।
इस मामले में रिविलगंज थाना में गुरुवार को कांड सं0-389/24, धारा 30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर इस कांड में संलिप्त शराब तस्करों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
रिविलगंज थानाध्यक्ष सुभाष कुमार, पु०अ०नि० राहुल कुमार श्रीवास्तव, सि0/504 सुशील पासवान एवं रिविलगंज थाना के अन्य कर्मी।