सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर अनियंत्रित तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार में टक्कर मार थोड़ी ही दूरी पर केला लदे ठेला पर पलट गई।
जिसमें स्विफ्ट कार और स्कॉर्पियो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं दुर्घटना में ठेला चालक घायल हो गया जिसे घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि स्विफ्ट कार सड़क किनारे खड़ी थी जो राकेश तिवारी की बताई जाती हैं। वहीं सिवान से पटना जा रही तेज रफ्तार की स्कॉर्पियो ने खड़ी कार में टक्कर मार दी और अनियंत्रित होकर थोड़ी ही दूरी पर केला बेचने वाले ठेले के उपर पलट गई।
दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस जांच में जुटी है।