सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड में विद्युत विच्छेदन के बाद बगैर आरसीडीसी कटाए एवं टोंका फंसाकर बिजली की चोरी कर रहे नौ लोगों पर विद्युत कंपनी के जेई भोला ठाकुर ने प्राथमिकी दर्ज कराई है एवं उनपर लाखों रुपए का जुर्माना लगाया है।
दर्ज प्राथमिकी मे उन्होंने कोंधभगवानपुर गांव निवासी बिजेंद्र सिंह पर 28,682 रुपए, अजीत कुमार पर 1,32,302 रुपए, सलेमपुर गांव निवासी अनिल राय पर 22,566 रुपए, वृतभगवानपुर गांव निवासी कामेश्वर राय पर 27,223 रुपए, चिमनपुरा गांव निवासी जगरनाथ राय पर 25,528 रुपए, बेलौर गांव निवासी शिवझड़ी देवी पर 36,586 रुपए, सेमरी गांव निवासी मुक्तिनाथ महतो पर 43,197 रुपए, रवींद्र प्रसाद पर 5,551 रुपए एवं बेतौरा गांव निवासी वसंती देवी पर 43,277 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
छापेमारी दल में मानवबल दिनेश कुमार सिंह, पवन कुमार साह के अलावे अन्य विभागीय कर्मी शामिल थे। विभाग की इस कार्रवाई से बिजली चोरी कर रहे लोगो मे हड़कंप है।