सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड कार्यालय के प्रधान सहायक जीतेन्द्र कुमार का गुरुवार की रात निधन हो गया।
जलालपुर प्रखंड के नैनी गांव निवासी 48 वर्षीय प्रधान सहायक मढ़ौरा में सरकारी आवास में रहते थे जहां दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई।
उनके मौत की खबर मिलते ही पंचायत प्रतिनिधियों एवं प्रखंड, अंचल एवं कृषि विभाग के कर्मियों के बीच शोक की लहर दौड़ गई।
शुक्रवार को प्रमुख प्रतिनिधि के नेतृत्व में एक शोकसभा का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों एवं कर्मियों ने एक मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।
शोक व्यक्त करनेवालों में प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सिंह, प्रखंड नाजिर विजय कुमार, अंचल नाजिर राहुल कुमार कृषि समन्वयक उदय शंकर सिंह, सुनील कुमार द्विवेदी, मनीष कुमार, देवेंद्र गुप्ता, श्यामलाल, दीपक कुमार, श्रवण कुमार ,छोटू पांडेय, संजय वर्मा, जुलुम रावत, संजीत कुमार राय आदि शामिल हैं।