
सारण :- जिले के तरैया थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से 172 लीटर विदेशी शराब के साथ एक धंधेबाज को किया गिरफ्तार।
बताया जाता हैं की तरैया थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मशरक के तरफ से एक सफेद रंग की गाड़ी जिपसी आ रही है जिसमें अंग्रेजी शराब रखा हुआ है। उक्त सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया बाजार पहुँचकर सघन वाहन चेकिंग प्रारंभ किया।
वाहन चेकिंग के क्रम में उक्त वाहन जिपसी से 172 ली0 विदेशी शराब के साथ जप्त कर 01 धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान सुमित सहगल, पिता अजय चौधरी, साकिन गोला रोड सरैया गंज, थाना नगर, जिला-मुजफ्फरपुर के रूप में हुई हैं।
इस मामले में तरैया थाना में 12 दिसंबर को मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर कांड में संलिप्त अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।