हत्या के मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को नहीं मिली आवेदन
सारण :- पानापुर थाना क्षेत्र के मिथौरा गांव में जमीनी विवाद में हुए युवक की हत्या के मामले में घटना को लेकर दूसरे दिन भी प्राथमिकी दर्ज नही हो सकी है।
पुलिस मामले में जुड़े दो लोगों को अभिरक्षा में लेकर मामले की छान बीन में जुटी हुई है।
आपको बतादे कि शनिवार की दोपहर थाना क्षेत्र के मिथौरा गांव में दीनानाथ महतो एवं बिजली महतो के बीच चल रहे जमीनी विवाद को सुलझाने के लिए बैठी पंचायत के दौरान मारपीट हो गई मारपीट के दौरान बिजली महतो के पुत्र 21 वर्षीय अभिषेक कुमार को तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी वही घटना में बिजली महतो भी गंभीर रूप से घायल हो गए है जिनका उपचार चल रहा है।
नौजवान बेटे के मौत से माता पिता दोनों सुध बुध खो दिए जिस कारण उनके तरफ से पुलिस को आवेदन नही दिया जा सका है।
हालांकि पुलिस मामले में आवेदन प्राप्त करने के प्रयास में जुटी हुई है। वैसे पुलिस पूरे मामले की छान बीन कर रही है। रविवार की दोपहर एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच अपने स्तर से मामले की जांच की एवं आवश्यक नमूना को इक्कठा कर अपने साथ ले गई।