सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के महम्मदपुर बाजार पर शनिवार को प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार कुशवाहा की अध्यक्षता में जदयू प्रखंड कार्यकारिणी की समीक्षात्मक बैठक हुई।
बैठक तरैया विधानसभा प्रभारी मो. गुलाम गौस राईन एवं पानापुर प्रखंड प्रभारी राजकुमार कुशवाहा के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में उपस्थित सदस्यों ने माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा चलाये जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की सराहना की तथा एकजुट होकर पार्टी हित मे कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया।
बैठक में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने एवं अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ने का निर्णय लिया गया।
बैठक में ज्ञानती नटराजन, जवाहर गिरी,रमेश महतो,अच्छेलाल सिंह, विकास ठाकुर, रंजीत पटेल, संजीत पटेल,मकसुद आलम सहित अन्य उपस्थित थे जबकि मंच संचालन जिला महासचिव हरेंद्र प्रसाद ने किया।