सारण :- जिले के पानापुर सीओ अभिजीत कुमार एवं बीडीओ आनंद पांडेय ने प्रखंड के गंडक नदी के किनारे स्थित विभिन्न घाटों का निरीक्षण किया।
मौके पर भोरहाँ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि ललन महतो, हरेसर महतो समेत अन्य उपस्थित रहे।
वहीं सीओ ने बताया कि गंडक नदी के किनारे स्थित सारंगपुर डाकबंगला, बसहिया वीरेंद्र राय के टोला, सोनवर्षा एवं पृथ्वीपुर गांव स्थित छठ घाट बेहद खतरनाक हैं जबकि कोंध मथुराधाम एवं बकवा शिवमंदिर स्थित तालाब घाट सामान्य है।
उन्होंने बताया कि गंडक नदी के किनारे स्थित रामपुररुद्र 161, रामपुररुद्र 158, बसहिया ढाला, पृथ्वीपुर मठिया, भोरहा क्वार्टर बाजार एवं फतेहपुर पोखरा घाट को संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
उन्होंने बताया कि खतरनाक एवं संवेदनशील घाटों पर स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ की टीम के साथ अंचलकर्मी मुस्तैद रहेंगे। उन्होंने बताया कि स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों,पूजा समिति के सदस्यों एवं स्वयं सेवकों के सहयोग से खतरनाक घाटों की बैरिकेडिंग कराई जाएगी ताकि छठ व्रतियों को कोई परेशानी न हो।