सारण के किसान असमय काल के गाल में समां रहे हैं। इसी तरह का एक मामला जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र से आया है।
जहां उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब अपनी पोती के साथ धान के खेत में जंगल साफ करने गए एक किसान की मौत विद्युत स्पर्धाघात होने से हो गई।
मृतक की पहचान भेल्दी गांव निवासी 65 वर्षीय किशोर साह के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि किशोर साह गुरुवार की दोपहर में अपनी पोती सिमरन कुमारी के साथ गांव के ही धान के खेत में घास की सफाई करने के लिए गए हुए थे। जहां उनके पड़ोस के खेत में जानवर से बचने के लिए बिजली का तार लगाया गया था, लेकिन इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी।
अपने खेत में घास की साफ करने के दौरान ही अचानक विद्युत करंट स्पर्श हो गया। अचानक स्पर्श होने से वह चिल्लाने लगे। यह देख उनकी पोती रोते हुए शोर मचाने लगी। उसके बाद वहां भारी भीड़ जुट गई, लोग बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाते तब तक किशोर साह की मौत हो चुकी थी।
घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना मिलने पर पत्नी कांति देवी चीत्कार मारकर रोने लगी। वहीं पुत्र सरोज साह, भीम साह, विश्वकर्मा साह, मुकेश कुमार, पिंटू कुमार और मनीष कुमार अचानक अपने पिता की मौत से गम में डूब गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि जिस खेत में बिजली का तार लगाया गया था, वहां पास के ही पोल से सीधे विद्युत प्रवाहित हो रहा था। हालांकि उसमें पहले भी फंस कर जंगली जानवर की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद वहां से बिजली का तार हटाया नहीं गया था। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि इस मामले में अभी तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है।