
सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले के सोनपुर से आ रही है। जहां बाइक सवार अपराधियों ने बड़ी लूट को अंजाम दिया है। दैनिक जागरण ने रिपोर्ट के मुताबिक सोनपुर के गोला बाजार स्थित गौतम चौक के निकट आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर उत्कर्ष बैंक से पांच लाख रुपए लूट लिये। बदमाशों ने पिस्टल शाखा प्रबंधक एवं कैशियर को पिस्टल की बट से घायल कर रुपए की लूट की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौेके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है। हम इस घटना के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें।