सारण:- बड़ी खबर सारण जिले के मढ़ौरा से आ रही है आपको बता दें कि दिन दहाड़े अपराधियों ने ज्वेलरी शॉप पर फायरिंग कर लूट पाट करने की कोशिश की जिसमे दुकान मालिक समेत तीन लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हे पटना रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि मढौरा बाजार स्थित आरके ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में लूट की इस घटना के बाद बाजार बंद है। लूटपाट की बढ़ती घटनाओं से आक्रोशित व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं। वहीं इस घटना में घायल दुकान के एक कर्मचारी अनिल की हालत गंभीर है। जिसे पटना रेफर कर दिया गया है. गोली लगने से जख्मी दुकानदार ब्रजभूषण को भी इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। ब्रज भूषण कुमार ने सदर अस्पताल में बताया कि दुकान खोलने के साथ ही अपराधी हथियार के साथ दुकान पर पहुंच गए थे।
दुकान में घुसते ही अपराधियों ने तोड़फोड़ मचा दी जिसके कारण वो दुकान से निकल कर बाहर आ गए और शोर मचाने लगे. तभी अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें उनके कर्मचारियों को गोली लगी और एक गोली उनके कंधे में आकर लग गई. एक अन्य कर्मचारी भृगुनाथ घायल हो गया जिसका स्थानीय स्तर पर इलाज कराया जा रहा है. इस घटना के बाद मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
डीएसपी ने मौके पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जिसमें अपराधी हथियार के साथ भागते नजर आए. इस घटना के बाद छपरा की पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण भी घटनास्थल पर पहुंची और जिला प्रशासन पर कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि इलाके में प्रशासनिक स्तर पर कोई सीसीटीवी नहीं लगाया गया जिसके कारण बाजार में हुई इस घटना का भी कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका।
इसे भी पढ़ें।
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार