
सारण : जिले के मशरक जंक्शन के पास बड़े भाई ने अपने ही छोटे भाई को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसे घायलावस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहा उसकी पहचान मशरक जंक्शन निवासी स्व0 गणेश बासफोड़ का 42 वर्षीय पुत्र मोहन राम के रूप में हुई।
घायल मोहन राम ने बताया कि वह अपने दरवाजे पर बैठा था कि बड़े भाई बसंत बासफोड़ ने आते ही गाली गलौज करने लगे और बास से पीटना शुरू कर दिया फिर चाकू से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया। मामले में आस पास के लोगों ने बताया कि दोनों के बीच शराब बेचने को लेकर विवाद पहले भी हुआ था उसी को लेकर विवाद में मारपीट की घटना हुई है।
घायल के द्वारा इलाज के बाद थाना पुलिस को आवेदन दिया गया हैं थाना पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।