नए कानून के तहत पानापुर में पहली प्राथमिकी दर्ज।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी मनिया टोला में आम के बटवारें को लेकर तीन भाइयों ने मिलकर अपने सहोदर भाई की जान ले ली।
बताया जाता है कि शनिवार की दोपहर आम के बटवारें को लेकर मृतक श्याम किशोर राउत का अपने भाइयों से विवाद हो गया जिसके बाद उसके तीन सगे भाइयों एवं उनके परिजनों ने मिलकर श्याम किशोर राउत एवं उसकी पत्नी अनिता देवी को मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल दंपति को इलाज के लिए सीएचसी पानापुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने श्याम किशोर राउत को छपरा रेफर कर दिया।
परिजन रविवार को उसे इलाज के लिए छपरा में किसी निजी चिकित्सक के पास ले गए थे जहां रविवार की रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। श्याम किशोर की मौत के बाद परिजन शव लेकर पानापुर थाने पहुँचे जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजवाया।
इस मामले में मृतक की पत्नी अनिता देवी ने रामाज्ञा राउत, बृजकिशोर राउत, राजकिशोर राउत, सूरज राउत, शांति देवी, रंजू देवी, किरण देवी सहित अन्य पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। वही हत्यारोपित घर छोड़कर फरार बताए जाते है। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।