सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव में मंगलवार की दोपहर आई बारात में आर्केस्ट्रा में फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बारातियों एवं ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट हुई।
इस मारपीट में आधे दर्जन लोग घायल हो गए वही दूल्हे राजा की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई।
इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। बताया जाता है कि भोरहाँ गांव निवासी सहाबुद्दीन अंसारी के पुत्री की बारात मशरक थाना क्षेत्र के बनसोही से बारात आई थी। दोपहर करीब चार बजे फरमाइशी गीत बजाने को लेकर बारातियों एवं ग्रामीणों के बीच मारपीट हो गई।
इस मामले में कन्या पक्ष के अयूब अंसारी ने बारात में व्यवधान उत्पन्न करने एवं बारातियों के साथ मारपीट करने को लेकर अपने ही गांव के आधे दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
वही मारपीट में घायल विक्की कुमार की मां मंजू देवी ने भी थाने में आवेदन देकर एक साजिश के तहत मारपीट करने एवं गलत तरीके से फंसाए जाने का आरोप लगाया है।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि गिरफ्तार युवक को बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया है वही घटना पर प्रशासन की पैनी नजर है।