चार पीएमसीएच एवं सात सदर अस्पताल रेफर
सारण जिले के गड़खा थाना अंतर्गत रायपुरा गांव के समीप अनियंत्रित पिकअप वैन के पलटने से उसमें सवार करीब तीन दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हों गया। सभी घायल मजदूरों को गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए सात मजदूरों को सदर अस्पताल छपरा तथा चार मजदूरों को बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक घायलों को पीएमसीएच रेफर किए जाने वालों की पहचान राज किशोर राय, हरि राय, हरे राय, अखिलेश प्रसाद यादव बताया जाता हैं जबकि सदर अस्पताल छपरा रेफर किए जाने वालों की पहचान भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी स्वर्गीय अवध राय का पुत्र बलिराम राय, मेवालाल राय का पुत्र नागेंद्र राय, सेवालाल राय का पुत्र सत्येंद्र राय, सेवालाल राय के पुत्र टुनटुन राय एवं रिविलगंज थाना क्षेत्र के सेंगर टोला निवासी विजय राय का पुत्र उमेश राय, टहल टोला निवासी मुसाफिर राय का पुत्र श्रीराम राय बताया जाता हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिकअप छपरा से एफसीआई के करीब 30 से 35 परसा एफसीआई गोदाम में माल लोडिंग के लिए जा रहे थे। तभी पिकअप अनियंत्रित होकर गड़खा के रायपुरा में पलट गई। जिससे सभी मजदूर गंभीर रूप से घायल हों गए।
वही करीब दो दर्जन घायलों का उपचार गड़खा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। बताया जाता हैं कि सभी मजदूर की स्थिति खतरे से बाहर हैं।