सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से एक माह पूर्व अपने प्रेमी के साथ फरार किशोरी पुलिसिया दबिश के बाद बुधवार की शाम खुद थाने पहुँच गई।
बतादे कि गत माह की 13 तारीख को किशोरी गायब हो गई थी। इस मामले में किशोरी की मां बेतौरा गांव निवासी स्थानीय थाने में अपने नाबालिग पुत्री के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम ने बताया कि किशोरी को 164 के बयान के लिए गुरुवार को न्यायालय भेज दिया गया .