सारण :- जिले के पानापुर थाना की पुलिस नें गश्ती के दौरान बुधवार की शाम को थाना क्षेत्र के भोरहाँ क्वार्टर बाजार के समीप तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार तीनों पियक्कड़ की पहचान थाना क्षेत्र के भोरहाँ गांव निवासी रामदयाल साह का पुत्र धीरज कुमार, राजेश्वर ठाकुर का पुत्र सुनिल कुमार, राजदेव प्रसाद का पुत्र कृष्णा कुमार बताया जाता हैं।
बताया जाता है कि पुलिस की गश्ती गाड़ी गुजर रही थी इसी दौरान तीनो युवकों की गतिविधि देख पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद पुलिस नें तीनो को पकड़कर थाने लाई एवं ब्रेथ एनलाइजर से जांच की तो शराब पीने की पुष्टि हुई। थानाध्यक्ष विश्वमोहन राम नें बताया कि गिरफ्तार तीनों पियक्कड़ो को गुरुवार को न्यायालय भेज दिया गया