सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम जानकी मुख्य मार्ग पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा स्थित बालाजी हार्डवेयर के सामने मुख्य मार्ग पर क्षतिग्रस्त बोलेरो को देख पुलिस ने जप्त कर लिया जब पुलिस नें बोलेरो की जांच पड़ताल शुरू की तो जांच के दौरान बोलेरो में 49 किलो गाजा पाया गया।
मौके से बाहन चालक फरार हों गया।
मामले में मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। वहीं फरार चालक और कारोबारी की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।