सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के कोंध पंचायत की उपमुखिया के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया। इस प्रकार उपमुखिया आमना खातून को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी।
उपमुखिया के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के लिए सोमवार को पंचायत भवन पर बैठक बुलाई गई थी।
हालांकि पंचायत की मुखिया हीरा देवी बैठक में नही पहुँची जिस कारण पंचायत सचिव शिवजी प्रसाद ने वार्ड सदस्यों के बीच से ही अध्यक्षता करने की सहमति दी। बाद में सर्वसम्मति से वार्ड सदस्य मदन कुमार ओझा की अध्यक्षता में बैठक की गई।
चर्चा के बाद अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान कराया गया जिसमे बैठक में उपस्थित सभी 9 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। इस प्रकार उपमुखिया को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी। बैठक में पंचायत सचिव शिवजी प्रसाद के अलावे वार्ड सदस्य लयलेश राय, अनिता देवी, चंदन कुमार सिंह, आशा देवी, उमाशंकर राय, पूनम देवी, देवकुमार दास, शैलेंद्र ठाकुर उपस्थित थे।