सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ किसान भवन में सोमवार को प्रखंड प्रमुख पुष्पा देवी की अध्यक्षता में बीडीसी की बैठक हुई। इस बैठक में मनरेगा जेई की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सदस्यों ने हंगामा किया।
बैठक में अनुपस्थित रहने पर जेई से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।
कुछ सदस्यों ने बरसात के मौसम में सर्पदंश से होनेवाली मौतों को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र में सर्पदंश निवारण केंद्र खोले जाने की मांग की इसके अलावे बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सड़क सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की गई अंत मे सर्वसम्मति से मनरेगा वार्षिक कार्ययोजना 2024-25 पारित किया गया।
बैठक में बीडीओ राकेश रौशन, सीओ महम्मद जमशेद, नेमा सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, जलेश्वर मांझी, पूनम देवी, शत्रुघ्न प्रसाद सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।